Demo

Asia Cup 2022 में आज IND vs Sri Lanka आमने सामने होगी। आपको बता दे की Dubai में होने वाले इस Match को जीतकर India Final में जाने की उम्मीद बचाने के इरादे से उतरेगा। साथ ही वही Sri Lanka का लक्ष्य जीतकर Final का टिकट पक्का करने पर होगी।

साथ ही आपको यह भी बता दे की Sri Lanka का ये सुपर 4 में दूसरा Match होगा, पहले Match में Team द्वारा Afghanistan पर जीत दर्ज की गई और साथ ही India का भी ये दूसरा Match है, लेकिन India को पिछले Match में Pakistan के हाथों हार झेलनी पड़ी। लेकिन Dubai में होने वाले इस Match में India का पलड़ा भारी रहने वाला है और वही टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।

वही, Dubai में जब बतौर Captain Rohit Sharma और Dasun Shanaka टॉस के लिए पहुंचेंगे तो चाहेंगे कि इसे जीतकर Match Positive रूप से शुरू किया जाए। जहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला उचित रहेगा। क्योकि India की पिछली हार का एक कारण यह भी था कि India Team को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी थी।

इस मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

बता दे की India Team का टॉप आर्डर पिछले Match में फॉर्म में नजर आया और वही Team की एक सबसे बड़ी चुनौती Dinesh Karthik और Rishabh Pant में से किसी एक को चुनने पर होगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की अब Avesh Khan playing 11 में जगह बना सकते हैं और वही अगर ऐसा होता है तो उनकी जगह कौन बाहर हो सकता है। वही, Virat Kohli द्वारा भी लगातार 2 half century लगाई गई हैं।

इस प्रकार होंगी टीमें

भारत: Rohit Sharma (capt), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (wk), Deepak Hooda, Hardik Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Ravi Bishnoi, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh, Dinesh Karthik, Avesh Khan, Axar Patel और Ravichandran Ashwin

श्रीलंका: Dasun Shanaka (Captain), Dhanushka Gunatilaka, Pathum Nisanka, Kusal Mendis, Charit Aslanka, Bhanuka Rajapakse, Ashen Bandara, Dhananjay de Silva, Wanindu Hasaranga, Mahesh Teeksha, Geoffrey Vandersay, Praveen Jayavikrama, Chamika Karunaratne, Dilshan Pathiwan और Dilshan Pathiranesh Chandimal.

यह भी पढ़े- Dehradun Breaking- पत्नी ने रात को खाना नहीं बनाया तो पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

IND vs Sri Lanka शेड्यूल

  1. मैच तारीख – 6 सितंबर 2022
  2. टॉस समय – 7 pm IST (भारतीय समयनुसार)
  3. मैच शुरू – 7:30 pm IST बजे डाली जाएगी पहली गेंद
  4. स्टेडियम – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

IND vs Sri Lanka Live Score

India vs Sri Lanka के बीच मुकाबले का Live Broadcast Star Sports Network पर होगा। Hotstar app पर Match की live streaming होगी। साथ ही इसके अलावा Jio TV जैसी Mobile App पर भी मैच का लाइव आनंद लिया जा सकता है।

Share.
Leave A Reply