INDvs PAK: ICC T20 World Cup में भारत का पहला मुकाबला कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मैलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(Melbourne Cricket Ground) पर 23 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। ऐसे में इस महामुकाबले से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर्स Gautam Gambhir ने पाकिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो Team India के लिए खतरा बन सकते हैं।
INDvs PAK: Gautam Gambhir ने कहा
दरअसल, Gautam Gambhir ने मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए जिनसे Team India को सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि उन प्लेयर्स के बारे में जिनसे Team India को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि पिछले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराकर 10 विकेट से वो मुकाबला जीत लिया था।
Gautam Gambhir उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए
Gautam Gambhir ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की पिच हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मदद करती है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास तीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकते हैं। ये खिलाड़ी shaheen Shah Afridi, Hariss Rauf और Naseem Shah है। ये तीनों ही खिलाड़ी किसी भी विरोधी टीम को संभालने का मौका नहीं देते।
INDvs PAK जबरदस्त गेंदबाजी करने में है माहिर
Gautam Gambhir ने कहा कि shaheen Shah Afridi बहुत ही तूफानी गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उन्होंने पिछले T20 World Cup में अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को मैच जिताया था, तब उन्होंने Virat Kohli, KL Rahul के विकेट हासिल किए थे। उनके पास रफ्तार के साथ स्विंग भी है। गौरतलब है कि shaheen Shah Afridi ने पाकिस्तान के लिए 38 T20 मैचों में से 47 विकेट हासिल किए हैं।
ये खिलाड़ी पल भर में मैच को पलटकर रख सकते हैं
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम एशिया कप 2022 के फिनाले में पहुंची थीं। जहाँ उसे श्रीलंका के खिलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पाकिस्तान के लिए Hariss Rauf और Naseem Shah ने शानदार खेल दिखाया। ये दोनों ही गेंदबाज पारी की शुरुआत में कमाल का प्रदर्शन करते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं। वही Hariss Rauf ने पाकिस्तान के लिए 47 T20 मैच में से 64 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं Naseem Shah ने भी 9 T20 मैच में से 11 विकेट अपने नाम कर चूके हैं।