खबर खेल जगत से जहाँ आज यानी 2नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ जा रही है। भारतीय टीम फिलहाल तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। टीम को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच अंक लेकर ग्रुप-दो में शीर्ष पर है। उससे पहले भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया था।
सेमीफाइनल में अपना दावा मजबूत करेगा भारत
आपको बता दें की ग्रुप-दो में फिलहाल नीदरलैंड को छोड़कर बाकी पांच टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में हैं। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर इस समीकरण को थोड़ा आसान करना चाहेगी। भारतीय टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके सेमीफाइनल का दावा बेहद मजबूत हो जाएगा।
बांग्लादेश से 91प्रतिशत मैच जीत चुका है भारत
इतना ही नहीं टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। भारत और बांग्लादेश में से जो भी टीम जीतेगी वह ग्रुप-दो में शीर्ष स्थान पर जगह बनाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 91 फीसद मैच जीते। यानी भारत ने कुल 10 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम को केवल एक मैच में जीत हासिल हुई। भारतीय टीम इस दबदबे को बरकरार रखने के उतरेगी।
कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश का मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ (1:30) बजे से है। टॉस एक (1:00) बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर किया जाएगा मैच का प्रसारण ?
टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
यह भी पढ़े –उत्तराखंड में जारी हुआ शासन का आदेश, चार नवंबर को इगास बग्वाल के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
फ्री में कैसे देखें मैच?
डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए यह मैच देख सकते हैं।