Demo

इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहां डीजीपी उत्तराखंड का श्रीकांत त्यागी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा की अभी मुझसे नोएडा पुलिस ने कोई संपर्क नहीं साधा है अगर मदद मांगी जाएगी तो पूरी मदद की जाएगी ।

आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी मामले में उत्तराखंड पुलिस बहुत कुछ बोलने को तैयार नहीं है देहरादून एसएसपी ने कहा कि नोएडा कमिश्नर ने इस मामले में फोन किया था लेकिन वह जानकारी इसको लेकर नहीं दी उनके अनुसार नोएडा पुलिस के ऋषिकेश आने की जानकारी मिली थी जो अब जा चुकी है।

यह भी पढ़े -राजस्थान के Khatushyam जी के मंदिर मे घटित हुआ बड़ा हादसा, 3 लोग गंभीर रुप से घायल और 3 की मौके पर ही मौत

बता दें कि नोएडा की एक सोसाइटी में महिला से अभद्रता के मामले में फरार बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को यूपी पुलिस जगह-जगह दबिश देने में लगी है इसी क्रम में नोएडा पुलिस टीम ने ऋषिकेश पुलिस से संपर्क किया। हालांकि स्थानीय पुलिस ने नोएडा पुलिस टीम के क्षेत्र में आने को लेकर अनभिज्ञता जताई है। कोतवाल रवि सैनी का इतना जरूर कहना है कि नोएडा पुलिस ने आमद को लेकर फ़ोन से संपर्क किया था। दावा किया कि संपर्क जरूर किया था मगर नोएडा पुलिस क्षेत्र में आई नहीं। वहीं पर आर भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सांसद महेश शर्मा ने यूपी पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस में 8 टीमें भी गठित की है जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देने में लगी है दबिश देने में लगी है।

Share.
Leave A Reply