Demo

ऑस्ट्रेलिया के Former all-rounder Shane Watson का कहना है कि All-rounder Hardik Pandya अकेले अपने दम पर India को T-20 World Cup जिता सकते हैं। बता दे की Shane Watson द्वारा Hardik Pandya की कई खूबीया गिनाई गई। वही 15 साल पहले, Team India द्वारा T-20 World Cup पर कब्जा किया गया था। Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी में Indian Team द्वारा साल 2007 में फाइनल में Pakistan को हराकर चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस बार Indian Team Rohit Sharma की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई पहुंची है, जहां वह Pakistan के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज करेगी।

बता दे की Shane Watson द्वारा Times of India.com को दिए इंटरव्यू में कहा गया की, ‘ Hardik Pandya एक टैलेंटेड क्रिकेर हैं। जिस तरीके से वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, वह शानदार है। उनके पास बेहतरीन कौशल ही नहीं बल्कि विकेट लेने और रनों का बचाव करने की भी बड़ी क्षमता है.’ Hardik Pandya इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह पुरानी लय में लौट आए हैं। Hardik Pandya की कप्तानी में Gujarat Titans द्वारा IPL title अपने नाम किया गया था। आईपीएल के 15वें एडिशन के बाद से टीम इंडिया के लिए भी Hardik Pandya बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

‘Hardik Pandya फिनिशिर के साथ-साथ अच्छे पावर हिटर भी हैं’

बकौल Shane Watson, ‘ उनकी (Hardik Pandya) बल्लेबाजी भी शानदार लय में है। यहां तक की वह केवल फिनिशर ही नहीं बल्कि पावर हिटर भी हैं। उनके पास सभी स्किल है। हमने पिछले IPL में देखा है। वह अकेले अपने दम पर T-20 World Cup जिता सकते है। वह वास्तव में एक मैन विनर खिलाड़ी हैं.’

यह भी पढ़े- IND vs PAK T-20 WC : मैच से पहले आई बूरी खबर,भारत का भरोसेमंद खिलाड़ी हुआ चोटिल

23 October को Pakistan से भिड़ेगी Indian team

साथ ही आपको बता दे की Indian team T-20 World Cup के अपने पहले मैच में 23 October को Pakistan से भिड़ेगी। यह मुकाबला Melbourne Cricket Ground पर खेला जाएगा। जिस मुकाबले को दोनों देशों के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। T-20 World Cup के Supar-12 के मुकाबले शनिवार से खेले जाएंगे।

Share.
Leave A Reply