एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के वैकल्पित स्थल के बारे में अगले माह फैसला करेगा। शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन नजम सेठी के बीच बहरीन में पहली औपचारिक बैठक हुई। माना जा रहा है कि यूएई या श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन हो सकता है। इसकी आधिकारिकघोषणा अभी नहीं हुई है।
जी हाँ,इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी, लेकिन एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने अक्तूबर में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजन हो सकता है लेकिन फिलहाल फैसले को स्थगित रखा गया है।पाकिस्तान से बाहर कराने के पीछे एक तर्क यह भी है कि वहां डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया बहुत तेज गिर रहा है। ऐसे में एसीसी को वहां इस टूर्नामेंट के आयोजन में काफी खर्च करना होगा।
दरअसल,बैठक में एशियाई क्रिकेट परिषद के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया था। एसीसी के घोषित कार्यक्रम में खुद को मेजबान के रूप में न दर्शाए जाने पर पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी की मांग पर यह बैठक बुलाई गई थी।
आपको बता दें की एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में नहीं होगी और यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा। पिछले साल एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था और लगातार दूसरी बार एशिया कप का आयोजन यहीं हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर ने भी इस टूर्नामेंट के आयोजन में रुचि दिखाई है। यह देश पहले कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग की मेजबानी कर चुका है। हालांकि, कतर को मेजबानी मिलने की संभावना कम है।