रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे की सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज को अपने नाम दर्ज कर लिया है। बता दें कि इस मैच में टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
विंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में अक्षर पटेल की तूफानी बल्लेबाजी काफी चर्चाओं में रही क्योंकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट से भारत को जीत हासिल करवाई थी। मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी अब समुद्र किनारे मस्ती करते हुए दिखाई दिए और कुछ खिलाड़ियों की पत्नियां भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दूसरे वनडे मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी टोबैगो के पिजन पॉइंट बीच पर मस्ती करते हुए दिखाई दिए जिसमें सूर्यकुमार यादव की पत्नी भी मौजूद रहे उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें भी शेयर करी है।
आपको बता दें कि अक्षर पटेल ने दूसरे वनडे में विनिंग पारी खेलकर यह मैच भारत के नाम दर्ज करवाया था। इस मैच में उन्होंने केवल अपनी गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 9 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया तो बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 182.85 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 64 रन की पारी रैली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के भी लगाए।
यह भी पढ़े -एसटीएफ उत्तराखंड का बरेली के नशा तस्करो पर प्रहार
अब बुधवार को होने वाले तीसरे मुकाबले को जीतकर भारत 3-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इसके बाद भारतीय टीम 29 जुलाई को होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी जिसके लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं।