Demo


अयोध्या में नही निकलेगी राम बारात,जाने क्या है कारण, हर 5 साल बाद निकलती है राम बारात

कमलेश भट्ट , दून प्राइम न्यूज़

अयोध्या में हर 5 साल बाद निकलती है राम बारात। कारसेवकपुरम से जनकपुर तक निकलती है भगवान राम की बारात। इस साल राम बारात का कार्यक्रम नही होगा कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम हुआ स्थगित।

अयोध्या में हर 5 साल बाद भगवान राम की बारात का कार्यक्रम मनाया जाता है।भगवान राम की बारात कारसेवक पुरम से जनकपुर तक जाती है। लेकिन देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजको ने इस साल इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया है।

अयोध्या में नही निकलेगी राम बारात,जाने क्या है कारण, हर 5 साल बाद निकलती है राम बारातअयोध्या में राम बारात को लेकर साधुओं के साथ हुई बैठक में फैसला

अयोध्या में साधुओं के साथ विश्व हिंदू परिषद व धर्म यात्रा परिषद ने बैठक की जसमे राम बारात के कार्यक्रम के बारे के चर्चा हुई साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे पर भी बात हुई। जिसके बाद बैठक में यह निष्कर्स निकला गया कि इस बार राम बारात के कार्यक्रम को स्थगित किया जाएगा और सभी लोग अपने घरों से पूजा अर्चना करेंगे।

Ayodhya: ‘Ram Barat’, that depicted marriage procession of Lord Ram & was taken out from Karsevakpuram to Janakpur every 5 yrs, cancelled this yr due to #COVID19. Dharam Yatra Mahasangh & Vishva Hindu Parishad, that take out the ‘Barat’ cancelled it after a discussion with sadhus pic.twitter.com/MKJqC6Sv0M

— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2020

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद विराट का निकला गुस्सा, बॉलिंग व फील्डिंग पर भड़के विराट

घर मे रहकर ही करे पूजा अर्चना : विश्व हिंदू परिषद

ANI से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा ‘हमने इस साल भगवान राम की ‘बारात’ के कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया है। हमने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घर और मंदिर में ही रहकर पूजा अर्चना करें। सभी घर में दिये जलायें, मंत्रो का उच्चारण लरए व ध्वज फहराए।

We have decided to cancel the ‘Barat’ this year. We have urged people to observe the celebration at their homes and temples, light earthen lamps, blow conch shell, chant holy mantras and hoist flag: Sharad Sharma, spokesperson, Vishva Hindu Parishad https://t.co/02h2IZTFk3 pic.twitter.com/RGrZs8y6RP

— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2020

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply