Demo

सोने और चांदी के बढ़ते दामों ने सबको हैरान करके रखा था। लेकिन अब कीमतों में गिरावट भी दर्ज़ की गई है।सर्राफा बाजार में आज 10ग्राम सोना (24कैरेट प्योरिटी वाला )51,581रुपये की कीमत पर शुरू हुआ।बुधवार के मुकाबले 24कैरेट प्योरिटी वाले 10ग्राम सोने की कीमत में 723रूपये का अंतराल देखने को मिला।तो साथ ही 995प्योरिटी वाले सोने की कीमत में 721रुपये का ही अंतर देखने को मिला।

आपको बता दें की बुधवार को भी सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज़ की गई थी लेकिन बीते दिन के मुताबिक आज ज्यादा गिरावट आई है।आज ग्राहकों के पास सोना -चांदी खरीदने का अच्छा मौका है।आज 995प्योरिटी वाले 10ग्राम सोने का भाव 51,374से शुरू हुआ है तो वहीं 916की प्योरिटी वाला सोना 662रूपये की गिरावट के बाद प्रति 10ग्राम 47,248रूपये से शुरू हुआ।

यह भी पढ़े -*यहां फर्जी BEd degree के मामले में शिक्षा विभाग ने किया एक और शिक्षक को Suspend

जानकारी के मुताबिक 750प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 542रूपये गिरने के बाद 38,686प्रति 10ग्राम पर खुला।वैसे तो सोना और चांदी के भाव दिन में दो बार अपडेट किए जाते हैं। केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर सोने चांदी के विषय में अपडेट नहीं मिलती है। आपको यह भी बता दें की चांदी में भी सर्राफा बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली जिसमें 1किलोग्राम चांदी की कीमत 2072रूपये की गिरावट होने के बाद अपडेट हुई और 56,081रुपये कीमत रही।

Share.
Leave A Reply