INDIA Name Changed: G20 के बाद केंद्र सरकार से 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में सरकार कौन-कौन सी बिल लाएगी, इस पर कयासों का दौर जारी है। कुछ दिन पहले सरकार की ओर से एक देश-एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। जिसके बाद से एक विषय से संबंधित बिल आने को लेकर चर्चा तेज हो गयी थी। लेकिन इस बीच एक और नई बात सामने आ रही है और इससे जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में लगने लगा है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान मोदी सरकार, देश के नाम बदले जाने India से बदलकर भारत किए जाने का प्रस्ताव रख सकती है।
#WATCH | On Congress leader Jairam Ramesh's claim that invitations to a G20 Summit dinner at Rashtrapati Bhawan sent in the name of ‘President of Bharat’, RJD MP Manoj Jha says, "…It has just been a few weeks since we named our alliance as INDIA and BJP has started sending… pic.twitter.com/wCs5WCwRAB
— ANI (@ANI) September 5, 2023
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में सरकार कौन-कौन सी बिल लाएगी, इस पर कयासों का दौर जारी है। कुछ दिन पहले सरकार की ओर से एक देश-एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। जिसके बाद से एक विषय से संबंधित बिल आने को लेकर चर्चा तेज हो गयी थी। लेकिन इस बीच एक और नई बात सामने आ रही है और इससे जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में लगने लगा है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान मोदी सरकार, देश के नाम बदले जाने India से बदलकर भारत किए जाने का प्रस्ताव रख सकती है।
यह प्रस्ताव काफी हंगामा पैदा करने वाला हो सकता है। क्योंकि, यह किसी भी देश के लिए एक बड़ा बदलाव होता है। हालांकि, भारत के लिए यह बदलाव उतना बड़ा नहीं होगा, क्योंकि भारत का नाम भारत ही है। केवल अंग्रेजी में इसका उच्चारण बदल जाएगा।
#WATCH | On Congress leader Jairam Ramesh's claim that invitations to a G20 Summit dinner at Rashtrapati Bhawan sent in the name of ‘President of Bharat’, Union Minister of State for Electronics and IT Rajeev Chandrasekhar says, "They have a problem with everything and I do not… pic.twitter.com/oV5D5s6lpB
— ANI (@ANI) September 5, 2023
भारत के नाम बदलने के प्रस्ताव के पीछे कई कारण हो सकते हैं। एक कारण यह हो सकता है कि सरकार देश को एक नई पहचान देना चाहती है। दूसरा कारण यह हो सकता है कि सरकार देश की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देना चाहती है।
G20 के निमंत्रण पत्र पर भी भारत दर्ज
राष्ट्रपति भवन में G20 समिट के दौरान 9 सितंबर को डिनर का आयोजन किया जाना है, इस डिनर का आमंत्रण भी ‘भारत के राष्ट्रपति’ (President of Bharat) के नाम से भेजा है। जबकि इससे पहले किसी भी पत्र या सूचना में President of India प्रयोग किया जाता रहा है। इस बात की जानकारी कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने दी। कांग्रेस सांसद जयराम ने लिखा , “तो ये खबर वाकई सच है… राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘President of India’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है।
वैसे भी, यह अभी सिर्फ एक अनुमान है। सरकार इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।