फिरोजाबाद(Firozabad) (उप्र), छह मार्च (भाषा) जिले के टूंडला क्षेत्र में रविवार(Sunday) को राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा (toll plaza)के पास कारखाने से मजदूरी कर लौट रहे दो सगे भाइयों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
वहीं,टूंडला के पुलिस(police) क्षेत्राधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव (jurisdictional Abhishek Srivastava)ने बताया कि नगला सिंघी थाना क्षेत्र के नगला शिवलाल निवासी शैलेंद्र (25) और उसका भाई योगेश (21) फिरोजाबाद स्थित एक कांच फैक्टरी(factory) में मजदूरी कर आज सुबह मोटरसाइकिल(motorcycle) से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में टोल प्लाजा (toll plaza)के पास दोनों भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
आपको बता दें कि इस घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिनके शव पोस्टमॉर्टम(postmortem) के लिए भेजे गए।