भारत में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24घंटों में देश में कोरोना के कुल 16,678संक्रमित मिले हैं जिनके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,713हो गई है।इसके साथ ही positivity रेट 5.99फीसदी हो गया है।
आपको बता दें की रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा,2,591संक्रमित मिले, लेकिन अच्छी खबर यह रही की संक्रमण के चलते किसी की मौत नहीं हुई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,04,024 हो गई है।साथ ही मृत्यु के आंकड़े 1,47,976पार पहुँच गए हैं।विभाग द्वारा यह भी बताया गया है की बीते 24घंटों में 2,894लोगों की कोरोना से रिकवरी हुई है।अभी तक कुल 78,37,679लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।इसके साथ ही यह भी बताया गया की 18,369मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.92फीसदी है और मृत्यु की दर 1.84फीसदी है।मुंबई में कोरोना के कुल 399मामले मिलने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर11,17,873 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 19,624 हो गई।
वहीं रविवार को दिल्ली में भी कोरोना के 433नए मामले मिले, और 2मरीजों की मौत।राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में लगातार चौथे दिन संक्रमण के मामले 600 से नीचे आए हैं।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को आए इन नये मामलों के साथ ही राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,40,735 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 26,284 तक पहुंच गई।