Demo

Sarangpur Police Station Area के गोलावाड़ी मौहल्ले में रहने वाली 20 वर्षीय युवती द्वारा 15 दिन पहले कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई। बता दे की Police द्वारा शनिवार को मर्ग जांच के आधार पर आरोपित युवक पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया गया है।

पंखे के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली गई

SI Abhay Singh के मुताबिक बताया गया की 11 August को Golawadi police station Sarangpur resident 20 वर्षीय गौरीखां द्वारा कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली गई थी।

यह भी पढ़े- Dehradun Breaking- Mussoorie Road पर मिला नवजात शिशु का कटा शव, धार दार हथियार से की गई हत्या, जानिए पूरा मामला

युवक द्वारा चरित्र संदेह जताकर तोड़ दी गई सगाई

बता दे की Police द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि युवती की कन्नौद जिला देवास निवासी मुनीम पुत्र रसीद खां से सगाई हुई थी, जिस पर वह मोबाइल पर बात करने लगे थे। हालांकि, बाद में युवक द्वारा चरित्र संदेह जताकर सगाई तोड़ दी गई। जिससे आहत होकर युवती द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली गई। Police ने आरोपित मुनीम के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Share.
Leave A Reply