Sitapur Road से बीते आठ August को अगवा की गई नौवीं की छात्रा बुधवार को आरोपियों के चंगुल से भाग निकली। आपको बता दे की Sairpur Police Station पहुंचकर छात्रा ने 5 लोगों पर कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
साथ ही आपको यह भी बता दे की पहले तो Police टालमटोल करती रही। लेकिन जब बाद में मामले का Video Viral हुआ तो Police द्वारा छात्रा को Medical के लिए भेजा गया। घटना के दिन छात्रा के पिता द्वारा सैरपुर के Neeraj व उसके साथी Nitin पर अपहरण का केस दर्ज कराया गया था।
वही, In-charge Inspector Sairpur द्वारा बताया गया कि अब छात्रा के Judicial statement और Medical report के आधार पर धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी। वही छात्रा के मुताबिक यह बताया गया की, आठ August को School के पास से Car सवार Nitin, Neeraj के साथ-साथ 5 लोग उसका अपहरण कर ले गए थे।
यह भी पढ़े- Breaking News- कॉलेजों का डेटा हैक कर हैकर्स द्वारा बदले में मांगी गई 8 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी
बुधवार को खिड़की खुली मिली तो वह भाग निकली। जिसके बाद वो पहले Madianv Police Station पहुंची, जहां से उसे घटनास्थल सैरपुर का बताया गया। Sairpur Police द्वारा छात्रा को Medical के लिए भेजा गया।