खबर गुजरात से है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने बनासकांठा में रोड शो किया। जी हां बता दे कि प्रधानमंत्री ने अंबाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाजी में 7200 करोड रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी।इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य है यहां शुरू की जा रही परियोजनाओं का यहां के क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ेगा। आज इन 45000 घरों का लोकार्पण हुआ, इसके लिए सभी लाभार्थियों को मेरी शुभकामनाएं। इस बार ऐसे समय में आया हूं जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस स्कीम पर केंद्र सरकार करीब -करीब 4 लाख करोड रुपए खर्च कर रही है। पिछले साल ही डेढ़ लाख घर गुजरात में तैयार हो चुके हैं। बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या ना हो इसके लिए सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को भी आगे बढ़ा दिया है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अंबाजी में जनसभा में कहा कि तिरंगा -अंबाजी -आबू रोड रेल लाइन की कल्पना ब्रिटिश शासन के दौरान की गई थी,लेकिन आजादी के बाद दशकों तक परियोजना को लागू नहीं किया गया था। मैं ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी ‘की तर्ज पर मेहसाणा के धरोई बांध से गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाजी तक पूरे क्षेत्र का विकास करना चाहता हूँ।