जब छोटा बच्चा किसी के घर में जन्म लेता है तो बच्चे के नाम को लेकर लोग काफी जद्दोजहद करते हैं। हर कोई अपने बच्चे को ऐसा नाम देना चाहता है जो दुनिया में सबसे अलग हो। ऐसा ही कुछ किया है क्रिकेट के जाने माने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने।
जी हां आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने अपनी बेटी के लिए एक बड़ा प्यारा और यूनिक नाम चुना है,गौतम की दो बेटियां हैं।उन्होंने दोनों के लिए ही बड़े प्यारे नाम रखे हैं। गौतम की पहली बेटी का जन्म वर्ष 2014 में हुआ था।
यह भी पढ़े –4 क्रिकेटर,जो दिखने में है मोटे लेकिन मैदान में जमकर मचा रहे है धमाल
गौतम गंभीर ने अपनी बड़ी बेटी को आजीन नाम दिया है। बता दें कि आजीन एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ सुंदर होता है। सच में गौतम गंभीर की बेटी का यह नाम ही नहीं बल्कि उसका अर्थ भी दिल को छू लेने वाला है। शायद हर पिता अपनी बेटी के लिए इसी तरह का नाम चाहता है।