PAN को Aadhaar से लिंक किए बिना उसे Active रखने की डेडलाइन को 31 March 2023 तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन 1 April 2022 से अपने PAN को Aadhaar से Link कराने पर आपको पैसे देने पड़ते हैं।
बता दे की CBDT द्वारा 29 March 2022 की तारीख वाले Notification की मदद से यह ऐलान किया है। सुचना के अनुसार बताया जा रहा है की PAN को Aadhaar Number से Link करने की डेडलाइन को 31 March 2022 से आगे बढ़ाकर 31 March 2023 कर दिया गया है। अगर आप 30 June 2022 या उससे पहले अपने PAN को Aadhaar से Link करते हैं, तो आपको 500 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं, अगर आप 1 July 2022 या उसके बाद Aadhar और PAN को Link करते हैं, तो 1,000 रुपये देने की जरूरत पड़ेगी।
जानिए कैसे करें पेनल्टी का भुगतान?
सबसे पहले, Aadhar-PAN को Link करने की रिक्वेस्ट सब्मिट करने के लिए https://onlineservices.tin.egov nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp Protean (NSDL) पोर्टल पर जाएं।
रिक्वेस्ट को सब्मिट करने के लिए CHALLAN NO./ITNS 280 के नीचे प्रोसीड ऑप्शन पर।
फिर उसके बाद, टैक्स एप्लीकेबल को सिलेक्ट करें।
यह सुनिश्चित करें कि फी पेमेंट सिंगल चालान में माइनर हेड 500 (फी) और मेजर हेड 0021 के तहत की गई है।
इसके बाद, अपनी नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भुगतान का माध्यम चुनें।
फिर, पैन नंबर डालें, असेस्मेंट ईयर को सिलेक्ट करें और अपने घर का पता डालें।
आखिर में, स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को डालें और प्रोसीड टैब को।
आपको बता दें कि PAN Card Inactive होने के बाद आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में तमाम वित्तीय ट्रांजैक्शन्स में PAN Card देना अनिवार्य होता है और ऐसे में अगर आपका PAN Card Inactive रहता है, तो आपका कोई भी काम पूरा नहीं हो पाएगा, बेशक वह कितना भी जरूरी क्यों न हो।
यह भी पढ़े- अगर आप चाहते है घुटने और कोहनी का कालापन दूर करना, तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स।
यहां देखे Aadhar और PAN को Link करने का प्रोसेस।
सबसे पहले Income Tax की Website www.incometax.gov.in पर जाएं।
Income Tax की Website खुलने के बाद Link Aadhaar पर क्लिक करे। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
अब यहां आपको PAN Card, Aadhar Card की डिटेल्स के साथ अपना नाम और Mobile Number डालना होगी।
सभी जानकारी भरने के बाद I validate my Aadhaar details पर और Continue करें।
इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद Validate पर।
इसके बाद आपको लेट फीस भरनी होगी। लेट फीस भरने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा।