Doon Prime News
nation

घर से बेडरोल ले जाने का झंझट खत्म, ट्रेनों में मिलेगा कंबल और चादर

नई दिल्ली : ट्रेन से सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है. अब उन्हें लंबी दूरी की यात्रा के दौरान कंबल और बेडशीट लेकर सफर नहीं करना पड़ेगा. रेलवे मिनिस्ट्री ने लंबी दूरी की ट्रेनों में फिर से यात्रियों को कंबल और बेडिंग देने का फैसला किया है. कोरोना का दौर शुरू होने के बाद इंडियन रेलवे ने मार्च-2020 से यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल देना बंद कर दिया था. कोरोना महामारी की वजह से यह सुविधा करीब दो साल तक पैसेंजरों को नहीं मिली.

यह भी पढ़े – उत्तराखंड से बड़ी खबर: स्कूल खोलने को लेकर हुए अब यह बड़े आदेश जारी, पढ़िए पूरी खबर।

भारतीय रेलवे की एसी कोच में सफर करने वाले पैसेंजरों को रेलवे कंबल, तकिया, चादर देता है. कोविड के शुरू होने के बाद रेलवे ने यात्रा के नियमों में कई बदलाव किए थे. लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई तो जनरल डिब्बे हटा दिए गए. इसके अलावा रिजर्व बोगियों में कंबल, तकिया और पर्दे की व्यवस्था भी खत्म कर दी. इस दौरान रेलवे की ओर से उन यात्रियों को बेडरोल किट दिया जा रहा था, जो इसकी कीमत का भुगतान करते थे. मगर यह स्कीम पैसेंजरों को पसंद नहीं आया. तब बेडरोल किट की अब रेलने ने दोबारा सुविधाओं को बहाल किया है.

 

Related posts

हाईकोर्ट ब्लास्ट के लिए अशरफ ने की थी रेकी, ऐसे बनवाया आईडी प्रूफ

doonprimenews

यहां 21 साल कि नर्सिंग छात्रा मिली पीजी बाथरूम में मृत, इलाके में मचा हड़कंप ।

doonprimenews

दूध उत्पाद बनाने वाली कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 400 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा

doonprimenews

Leave a Comment