भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात BSF जवानों द्वारा दो बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। बता दे की Uttar Dinajpur District स्थित Chandgaon BOP में तैनात 175वीं बटालियन के जवानों द्वारा तारबंदी को पार कर Indian Territory में प्रवेश करने के समय दोनों घुसपैठिए को दबोच लिया गया।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा होने से टला रपटे में फंसकर बस पलटी

बता दे की गिरफ्तार घुसपैठिए की पहचान Bangladesh के Dinajpur District स्थित सालांदार तलपाड़ा निवासी मो. नोबर पिता अबु बाकर सिद्दीकी और कुरीग्राम जिले के उलीपुर पोद्दार पाड़ा निवासी अनारूल गुलाबुद्दीन के रूप में की गई।

Leave A Reply