Demo

सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक ऐसी घटना घटी है जिससे कि हर कोई हैरान हैे. बता दें कि मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसबरिया वार्ड 10 के कमला गार्डन में स्नातक के छात्र ने गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है. बता दें कि मृतक की पहचान सोनबरसा प्रखंड के दोस्तीया टोला निवासी के रूप में की गई है. मृतक का नाम वीरेश कुमार है, जो 20 वर्ष का था. वीरेश अपने भाई के साथ बसवरिया के कमला गार्डन में एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. बताया जा रहा है कि युवक ने अपने कमरे में एक बांस के सहारे गले में फंदा लगाकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली.

आपको बता दें कि अब तक सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है बसवरिया स्थित देव चंद्र पाठक के मकान में रहकर वीरेश पढ़ता था घटना की सूचना के बाद में मेहसौल ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हैं. वहीं, मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि छात्र के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है और परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Share.
Leave A Reply