प्रयागराज, करेली थाना क्षेत्र के करेलाबाग मोहल्ले में रविवार रात कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। जिसके बाद तुरंत सोमवार सुबह खबर मिलते ही Police द्वारा शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की गई।
बता दे की करेली के करेलाबाग निवासी शेखर निषाद (32वर्ष) पुत्र नरेश निषाद प्राइवेट काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था। हालांकि, रविवार रात कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर घर के अन्दर पंखे के चुल्ले से गले में फन्दा डालकर आत्महत्या कर ली। वही जब यह जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो सोमवार सुबह Police को सूचना दी गई। जिसके बाद तुरंत सूचना पर पहुंची Police द्वारा शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की गई ।
यह भी पढ़े- राष्ट्रपति कोविंद के आगमन पर मथुरा में बनाए गए 5 हेलीपड़, अब चप्पे चप्पे पर पुलिस बल है तैनात।
वहीँ , Police अधीक्षक नगर Dinesh Kumar Singh द्वारा बताया गया कि एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। स्थानीय Police विधिक कार्रवाई कर रही है।