Doon Prime News
nation

Government job: इस कंपनी में निकली 40 पदों में भर्ती, जानिए कौन सी है यह कंपनी और कैसे करें आवेदन।

Government job

रक्षा मंत्रालय के अधीन सरकारी नौकरी (Government job) की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड एचएसएल ने विभिन्न पदों की कुल 40 रिक्तियों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं कंपनी द्वारा 2 मार्च 2022 से जारी भर्ती विज्ञापन (सं. HR/ES(O)/0102/02/2022) के मुताबिक कई विभागों में मैनेजर ,(Mangager)प्रोजेक्ट ऑफिसर (Project officer’s)और कंसलटेंट के पदों पर भर्ती की जानी है इन पदों के लिए विज्ञापन(Advertisment) जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार पदों के मुताबिक निर्धारित तारीख तक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड online mode) में सबमिट(Submit) कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर- Bihar के सीवान जिले में अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर की हत्या।

जानिए कहां और कैसे करें आवेदन?

आपको बता दें कि एचएसएल (HSL)भर्ती(Admit)2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट(Website), hslvizag.in पर विजिट (Visit) करने के बाद कैरियर सेक्शन (career section)में जाएं। जहां 2 मार्च तारीख के साथ सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड लिंक(Download) और ऑनलाइन (Online)आवेदन लिंक(Link) दिए गए हैं। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन के पेज (Page)पर जा सकते हैं। उम्मीदवार सम्बन्धित पद के आवेदन लिंक पर क्लिक(Click) करके और मांगे गये विवरणों को भरकर अपना अप्लीकेशन सबमिट(Application submit) कर पाएंगे। ऑनलाइन(Online) आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन (Online)माध्यमों से कर सकेंगे।

Related posts

बड़ी खबर : कोरोना वायरस का नया वेरिएंट करता है ब्लड ग्रुप पर हमला इन ब्लड ग्रुप को है अधिक खतरा

doonprimenews

Big Breaking- 15 अगस्त (15 August) की तैयारी को देखते हैं मेट्रो सर्विसेज में किए गए यह बदलाव, जारी की गई गाइडलाइन

doonprimenews

IND vs NZ: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे विराट,पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

Leave a Comment