आज सुबह-सुबह Afghanistan में Earthquake ने जबरदस्त तबाई मचाई है। बता दे की इस Earthquake के झटके के चलते वहां लगभग 255 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। साथ ही वही बताया जा रहा है की ये झटके Pakistan में भी महसूस किए गए हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक बताया जा रहा है की Earthquake का केंद्र Afghanistan के दक्षिण पूर्व में था। इसकी शिद्दत रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई है। वहीं Pakistan Media द्वारा भी दावा किया गया है कि Earthquake के झटके देश कई शहरों में भी महसूस किए गए हैं।
यह भी पढ़े- Congress नेता की शर्मनाक करतूत, पुलिस वालों पर थूकने का वीडियो वायरल, देखिए वीडियो
पक्तिका प्रांत में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
बता दे की तालिबानी हुकूमत के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख Mohammad Naseem Haqqani द्वारा बताया गया कि Earthquake से सबसे ज्यादा तबाही पक्तिका प्रांत में हुई है। जहां कम से कम 155 लोगों की जान गई है। ताबिलान के मुताबिक बताया गया की, नंगरहार और खोस्त के पूर्वी प्रांतों में मौतें हुई हैं और अधिकारी इमदादी कार्रवाई में मसरूफ हो गए हैं।