अभी भी Corona संक्रमण मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बता दे की पिछले 24 घंटे के भीतर Corona संक्रमण के 2,259 केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि ये आंकड़ा पिछले दिन मुताबिक कम है। लेकिन वही COVID से होने वाली मौतें अभी भी सबको डरा रही हैं। दरअसल COVID-19 ने पिछले 24 घंटे के भीतर 20 मरीजों की जान ले ली है।
बता दें कि अब तक भारत में Corona के 4,31,31,822 मरीज मिल चुके हैं। वहीं देश के 5 राज्यों में Corona संक्रमण के सबसे ज्यादा केस मिले हैं। जिसमे Delhi, Kerala, Maharashtra, Hariyana और UP शामिल हैं। बता दें कि Capital Delhi में Corona के 520 मरीज मिले हैं, जबकि Kerala में 501, Maharashtra में 316 केस, Hariyana में 267 मरीज और UP में 129 केस सामने आए हैं।
इसका मतलब साफ है कि इन 5 राज्यों में 76.72 केस सामने आए हैं। जबकि 23.02% नए केस सिर्फ Delhi में मिले हैं। जबकि देश में Corona का Recovery Rate अब 98.75% हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर 2,614 मरीजों ने Corona को मात दी है। जिससे देशभर में Corona को हराने वाले मरीजों की संख्या 4,25,92,455 हो गई।
देश में Corona के कुल Active Case 15,044 हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 375 लोगों ने Corona को हराया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे के भीतर 15,12,766 वैक्सीन की डोज दी गईं। जबकि 4,51,179 लोगों के सैंपल लिए गए।