देश में आय दिन कोरोना (CORONA) के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन बता दें की चार दिन के बाद एक बार फिर पिछले 24घंटों में कोरोना (CORONA) के 16,935 मामले आए हैं। जबकि पिछले 4दिनों में लगातार कोरोना (CORONA) के 20,000से अधिक मामले सामने आ रहे थे।
यदि रविवार और शनिवार के आंकड़ों को देखा जाए तो रविवार को कुल 20,528 आंकड़े और शनिवार को 20,044आंकड़े देखने को मिले थे।वहीं शुक्रवार को 20,044और गुरुवार को 20,139मामले देखने को मिले हैं।लेकिन चिंता की जो बात है वह यह है की कोरोना (CORONA) संक्रमण दर अभी भी देश में 6.48फीसदी हैं।बीते 24घंटों में 51लोगों की मौत कोरोना (CORONA) संक्रमण के कारण हुई थी।
आपको बता दें की देश में ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 1,44,264 एक्टिव मामले हैं।साथ ही पिछले 24घंटे में 16,069लोग कोरोना (CORONA) को मात देकर ठीक हो गए हैं। साथ ही रविवार को कोरोना (CORONA) टीकाकरण भी 200करोड़ के पास हो चूका है। इसी के साथ भारत द्वारा इस अभियान में कीर्तिमान स्थापित कर दिया गया है।बता दें की 24घंटे के अंदर 4लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है, जबकि देश में 200करोड़ से ज्यादा की कोरोना (CORONA) डोज़ लगा दी गई हैं।