Demo

इस वक्त की खबर सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं से संबंधित है। सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होने जा रही हैं। सीबीएसई द्वारा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। बता दे की दसवीं की अपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त को समाप्त होंगी। वहीं दसवीं की परीक्षाओं की समय विधि सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक रहेगी।

आपको बता दें कि वहीं 12वीं की सभी परीक्षाएं एक ही दिन में तीन shift में होने हैं जिसमें समय 10:30 से 11:30, 10:30 से 12 :00 और 10:30 से 12:30 बजे रहेगा।

सीबीएसई द्वारा 10वीं व 12वीं के नतीजे 22जुलाई को घोषित किये गए थे।12वीं में 67,743छात्रों की और 10वीं में 1,07,689छात्रों की compartment आई है।कम्पार्टमेंट में बैठने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31जुलाई को समाप्त हुई है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: अपकमिंग सेल में Flipkart देगा 75% तक सस्ते प्रोडक्ट्स।


वहीं बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि कोविड-19 टो कॉल का पालन किया जाएगा छात्र अपना सैनिटाइजर वहीं बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि कोविड-19 टोकोल का पालन किया जाएगा छात्र अपना सैनिटाइजर पारदर्शी बोतल में लेकर आएंगे। नाक और मुंह मास्क से ढकेंगे। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करेंगे।अभिभावकों को भी इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार ना हो। कंपार्टमेंट परीक्षा टॉम 2 के पाठ्यक्रम के आधार पर होंगी। लिस्ट आफ कैंडीडेट्स में जिस विद्यार्थी का नाम होगा केवल उसकी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

Share.
Leave A Reply