Doon Prime News
nation

बड़ी खबर: LPG cylinder के दामों में फिर भी हुई बढ़ोतरी, देखिए अब कितने रुपए का हुआ इजाफा।

मई में LPG cylinder के उपभोक्ताओं को दूसरी बार झटका लगा है घरेलू LPG cylinder एक बार फिर महंगा हुआ है commercial cylinder के दाम भी आज यानी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं बता दें कि इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े हैं पहली बार 7 मई को 50 रूपये बढ़ाए गए थे और आज भी घरेलू LPG cylinder में वृद्धि की गई है पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाने पीने की चीजें महंगी होने से जनता परेशान है अभी सात मई को LPG cylinder 50 रूपये महंगा हो गया इससे देश के अधिकतर शहरों में LPG cylinder का भाव हजार रुपए के पार पहुंच गया है लेकिन दिल्ली इसमें पीछे रह गई थी आज घरेलू LPG cylinder के रेट में 3 रूपये की बढ़ोतरी हुई है अब घरेलू LPG cylinderके 100 के पार है आपको बता दें कि पिछले 1 साल में दिल्ली में घरेलू LPG cylinder 809 रूपये से 1003 रूपये पर पहुंच गया है आज दिल्ली व मुंबई में 14.2 घरेलू LPG cylinder 1003 और कोलकाता 1029 चेन्नई में 1018.5 में मिलेगा।

commercial cylinder भी हो गया महंगा
वहीं, 7 मई को LPG के रेट में बदलाव के कारण से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रूपये महंगा हुआ तो वहीं 19 किलो वाला commercial cylinderकरीब 10 रूपये सस्ता हुआ आज इसके रेट में 8रूपये की वृद्धि की गई है अब 19 किलो वाले सिलेंडर दिल्ली में 2354 कोलकाता में 2454 मुंबई में 2306 वहीं चेन्नई में 2507 का बिक रहा है।

यह भी पढ़ें -Uttarakhand में इन 6 Private Universities की मंजूरी हुई रद्द, यहां देखिए लिस्ट

आपको बता दें कि 1 मई को इसमें करीब 100 रुपए का इजाफा हुआ था वहीं मार्च को 19 किलो वाले LPG cylinder की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपए थी अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को बठकर 2355 रुपए पर पहुंच गया है पिछले 1 साल में commercial cylinderके रेट में 750 रूपये की वृद्धि हुई है।

Related posts

गाय पर हुए विवाद में 5 लोगों की हत्या, 8 घायल, भारी पुलिस तैनात

doonprimenews

गुजरात में दिवाली के पावन त्योहार पर लोगो ने क्यों बरसाए पेट्रोल बम, जानिए क्या है पूरा मामला ।

doonprimenews

नाबालिग बच्ची से रेप करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार,गांव मैं बना तनाव का माहौल।

doonprimenews

Leave a Comment