दिल्ली के पुराने रेलवे ब्रिज पर मंगलवार को Yamuna River का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर बढ़कर 205.39 मीटर तक पहुंच गया है। बता दे की Central Water Commission (CWC) के आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि लगातार जल स्तर में वृद्धि होती दिख रही है, जो मंगलवार की रात 10 बजे खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 205.39 मीटर हो गया।
#WATCH | Water level of River Yamuna rises in Delhi again. Drone visuals from this morning show the current situation around Old Yamuna Bridge (Loha Pul) pic.twitter.com/PATydIBQXZ
— ANI (@ANI) August 16, 2023
साथ ही वही सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है कि Uttarakhand और Himachal Pradesh के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। कहां जा रहा है कि शाम छह बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 204.94 मीटर था। वही, CWC के मुताबिक, Delhi में दोपहर 3 बजे Yamuna का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया और जलस्तर 204.57 मीटर हो गया. ‘चेतावनी’ स्तर 204.5 मीटर है।
#WATCH | Delhi: Yamuna continues to overflow; latest morning visuals from Old Yamuna Bridge (Loha Pul) pic.twitter.com/JJ9YuSCpPX
— ANI (@ANI) August 16, 2023
वही, एक तरफ यह कहा जा रहा है कि मध्य जुलाई में राजधानी और पहाड़ों पर भारी वर्षा के कारण Delhi को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा। 13 जुलाई को Yamuna River रिकॉर्ड 208.66 मीटर तक बढ़ गई थी, जिससे पिछले रिकॉर्ड भी टूट गए थे। बीते कई सालों की तुलना में शहर में अधिक अंदर तक बाढ़ का पानी घुस आया था। बाढ़ग्रस्त इलाकों से 27000 से अधिक लोगों को निकाला गया। संपत्ति, कारोबार और कमाई के मामले में करोड़ों रुपये तक का नुकसान हुआ है।