सरकार 1 अप्रैल से टैक्सपेयर्स को देने जा रही है ये बड़ी राहत. खबर के मुताबिक कहा जा रहा है कि 7 lakh रुपये तक की Income को tax free करने के पीछे Government का मकसद है कि अधिक से अधिक taxpayer new tax regime को अपनाए. Government ने बजट 2023 के ऐलान में new tax regime को अपनाने वाले टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी.
वही, Nirmala Sitaraman ने Budget 2023 पेश करने के दौरान Income Tax Slabs में बदलाव की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि New Income Tax regime के तहत Taxable Income को बढ़ाकर 3 lakh रुपये कर दिया गया है. इसका मतलब है कि 3 लाख रुपये तक आय वाले सभी लोगों को Income Tax नहीं देना होगा.
इसके साथ ही अब 7 लाख से कम आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, यह लाभ केवल New Tax regime चुनने वाले टैक्सपेयर्स को मिलेगा. नए टैक्स रिजीम के तहत टैक्सपेयर्स को राहत मिली है.आपको बता दें कि new tax regime के तहत अगर किसी टैक्सपेयर की सालाना आय 7 लाख रुपये है तो उन्हें कोई टैक्स नहीं भरना होगा.
वही, Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बजट पेश करने के दौरान new tax regime में बदलाव करते हुए 7 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. Government ने new tax regime के तहत 7 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से बाहर रखा है. 7 lakh रुपये तक की इनकम को tax free करने के पीछे सरकार का मकसद है कि अधिक से अधिक taxpayer new tax regime को अपनाए