Demo

आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Amritsar से Darbhanga के बीच चलने वाली 15212 Jannayak Express का सोमवार को अचानक रूट बदल दिया गया। यह ट्रेन Bareilly से Shahjahanpur, Roza, Sitapur होते हुए जाती है। सोमवार को Shahjahanpur से Sitapur के स्थान पर Jannayak Express को सीधे Hardoi होते हुए रवाना कर दिया गया। इस कारण Sandila Station के पास कई यात्री चलती ट्रेन से कूदने के लिए मजबूर हो गए। इस दौरान 4 यात्री चोटिल हो गए।

आपको बता दें कि बता दें कि Jannayak Express के Bareilly Junction आने का समय सुबह 6:37 बजे का है। सोमवार को यह ट्रेन एक घंटे देरी से Bareilly आई। बरेली से 8:38 बजे शाहजहांपुर पहुंची। शाहजहांपुर के बाद Roja Junction से यह ट्रेन Sitapur Branch Line होते हुए Gonda, Basti से Gorakhpur होते हुए दरभंगा की ओर जाती है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि सोमवार को इस ट्रेन को Shahjahanpur से सीधे रोजा और रोजा से सीधे हरदोई की ओर रवाना कर दिया गया। गौर करने की बात यह है कि इससे पहले बरेली और फिर Shahjahanpur station पर एनाउंसमेंट हुआ था कि Jannayak Express रोजा से सीतापुर होते हुए जाएगी।

साथ ही वहीं आपको बता दें कि ट्रेन जब रोजा से सीधे हरदोई की ओर चली तो Sitapur, Magalganj, Budbal जाने वाले यात्री चौंक गए। रास्ते में Sandila Station पर कॉशन के कारण Jannayak Express की रफ्तार कम हुई तो कई यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। ऐसे में यहां ट्रेन को स्टॉपेज देना पड़ा। Jannayak Express का डायवर्जन पहले से जारी नहीं किया गया था।

Share.
Leave A Reply