Demo

अभी तक आपने फर्जी loan app के ज्यादा ब्याज लोन देने रिकवरी के लिए customers को प्रताड़ित करने के मामले सुना हि होगा लेकिन अब इन गैरकानूनी loan app ने अपने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकाला है, इसके तहत जालसाज ऐसे लोगों को भी चपत लगा रहे हैं जिन्होंने loan लिया ही नहीं ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों को बिना loan लिए ही recovery के message आ रहे हैं और उन्हें blackmail किया जा रहा है इसी के साथ आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे चल रहा है यह पूरा खेल और आप कैसे इस से बच सकते हैं।

जानिए कैसे हो रहा है फर्जीवाड़ा।
वहीं, पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग जिलों में cyber cell के पास ऐसी शिकायतें आए हैं कि उनके पास loan की payment से जुड़ा message आ रहा है जबकि उन्होंने कोई loan लिया ही नहीं है दरअसल जालसाज कई तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं वह randomly number type कर उन्हें message भेजते हैं या फिर किसी customer से loan लिया है और उसकी फाइल प्रोसेस के दौरान ठग ने contact access लेकर नंबर निकालकर message भेजते हैं वहीं, message में लिखा जाता है कि आपने जो loan लिया था उसकी ड्यू डेट आज है फौरन पैसे pay करें नहीं तो आपके contact आपके फ्रॉड होने का कॉल और message आएगा message में नीचे link दिया होता है।

देखिए किन कारणों से लोग आ रहे हैं झांसे में।
बताया जा रहा है कि उस message में ठग धमकी देते हैं कि अगर आप पैसे का भुगतान नहीं करेंगे तो आपकी फोटो और अन्य डिटेल आपके सभी contact यानी मोबाइल में मौजूद सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करके बताया जाएगा कि आप फ्रॉड है और पैसे नहीं दे रहे इज्जत की परवाह करके और कानूनी पचड़े में ना पढ़ने के चक्कर में लोग बिना लिए भी पैसे दे देते हैं वहीं कई लोग बस चेक करने के लिए Linkvपर click कर देते हैं कुछ मामलों में देखा गया है कि link पर click करते ही फोन हैक हो गया और ठंगों ने पैसे ट्रांसफर कर लिए।

यह सावधानी बरतें।
देखिए अगर आप भी ठगी के इस तरह के जाल में नहीं फंसना चाहते हैं तो नीचे बताए जा रहे बातों को ध्यान में रखें अगर ऐसा कोई भी message आता है तो सबसे पहले उसे इग्नोर कर दें जब आपने loan लिया ही नहीं है तो डरना कैसा message में दिए गए link पर click ना करें उसे कोई भी reply एक message मिलने पर ना करें उस message को फौरन block कर दें और इस तरह के message मिलने की जानकारी व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर दें ताकि आगे अगर वह धमकी के अनुरूप कुछ और करें तो आपके contact को पूरे मामले की जानकारी हो।

यह भी पढ़े – शर्मनाक खबर- School में घुसकर सख्स द्वारा बच्चियों के साथ की गई गलत हरकत, 4 क्लास की बच्चियों को कहा कपड़े उतारो।

आपको बता दें कि message मिलने के बाद किसी भी कीमत पर अपना bank statement उसे शेयर ना करें ऐसी स्थिति में वह आपके statement में उस दिन आए किसी ट्रांजैक्शन हो claim करते हुए आप पर दबाव बना सकता है इसके अलावा उससे अकाउंट का ट्रांजैक्शन भी अपने खाते में ना करें नहीं तो इस ट्रांजैक्शन को वह अपना बता सकते हैं पुलिस और साइबर सेल को इस तरह की घटना की सूचना फौरन दे कोई भी अनजान नंबर से इस तरह के message मिलने पर उसे block कर दे।

Share.
Leave A Reply