Demo

Tarn Taran Rocket launcher attack : punjab के तरन तारन में बड़ा हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार तरनतारन में रॉकेट लॉन्चर सेट किया गया है। हालांकि राहत की बात यह रही है कि इस हमले में किसी व्यक्ति को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार कल रात पंजाब के Tarn Taran Police station पर Rocket launcher से अटैक किया गया। हालांकि राहत की बात यह रही है कि इस हमले में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। इस हमले के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देखिए वीडियो :

कई लोगों का मानना है कि रॉकेट लॉन्चर से जो अटैक हुआ है वह कहीं और किया जा रहा था लेकिन वह डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन की ओर आ गया। क्योंकि रॉकेट लॉन्चर पहले थाने के गेट पर टकराया उसके बाद अंदर की ओर आया है।

यह भी पढ़े –क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी, कर्मचारियों की छुट्टी हुई रद्द, पालतू हाथियों से गश्त हुई शुरू*

आपको बता दें इससे पहले Mohali के sector – 77 में आरपीजी से अटैक हुआ था। RPG attack बहुत पावरफुल अटैक होता है और इस अटैक के बाद अब पुलिस पंजाब में और अधिक सतर्क हो गई है। कई लोग इसे खतरे की निशानी भी मानने लगे हैं।

Share.
Leave A Reply