Demo

Jammu-Kashmir में हुए IED Blast में Tehri जिले का लाल शहीद हो गया। बता दे की आज शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। तो वही, इस बात की जानकरी मिलने के बाद से शहीद के परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छाया हुआ  है। वह पिछले महीने ही छुटियां काटकर ड्यूटी पर लौटा था।

बता दे की भिलंगना Block की नैलचामी पट्टी के पुंडोली गांव निवासी 15 गढ़वाल राइफल के जवान Praveen Singh Gusain ( 33 वर्ष) शहीद हो गए हैं। गांव में शहीद होने की जानकारी के बाद से परिवार वालो और ग्रामीणों का रो रोकर बुरा हाल है। वही, सुचना के अनुसार बताया जा रहा है की आज शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव पंहुचेगा।

यह भी पढ़े- Bollywood के बादशाह Shah Rukh Khan कि फिल्म ‘जवान’ का आज फर्स्ट लुक हुआ रिलीज।

Praveen के दो बच्चे हैं और पिता पूर्व सैनिक रहे हैं। शहीद Praveen के रिश्तेदार और भिलंगना Block पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त कैप्टन Raghuveer Singh Bhandari द्वारा बताया गया कि आज शाम तक शहीद का शव Jolly Grant Airport पहुंचने की सूचना मिली है। बताया गया कि 23 May को Praveen छुट्टी से ड्यूटी के लिए लौटा था। 

Share.
Leave A Reply