Demo

Kanpur से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की Kanpur के चकेरी Airport पर एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया है। बता दे की यहां एक विमान लैंडिंग करते वक्त तटरक्षक दल का एक विमान Runway पर फिसल गया जिसके कारण उसमें आग लग गई। हालांकि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। मंगलवार को हुए इस हादसे का Video Viral हो गया है।

चकेरी Airport निदेशक BK Jha के अनुसार बताया जा रहा है की, Chennai से Kanpur आ रहे डोजियर विमान की लैंडिंग के वक्त  उसका बायां इंजन फेल हो गया। जिसके चलते विमान असंतुलित होकर Runway के किनारे चलता चला गया और लोहे की वस्तु से टकराकर रुक गया। हालाँकि उसके बाद विमान में आग भी लग गई। इसके बाद विमान में सवार पायलट और वायुसेना के जवानों ने निकलकर अपनी जान बचाई।

बता दे की हादसे का Video तक आ गया है, जिसमें साफ़ दिख रहा है की विमान Runway पर कुछ दूर तक चलकर अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ कुछ दूर चलकर एक लोहे के स्टेंट से टकराकर रुक गया। वही, अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Share.
Leave A Reply