Demo


दूध उत्पाद बनाने वाली कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 400 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा

नई दिल्ली : सीबीडीटी ने गुरुवार को कहा कि आयकर विभाग  ने डेयरी फार्मिंग  और दूध उत्पादों के निर्माण  करने वाले पुणे स्थित एक कंपनी पर छापेमारी के बाद 400 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय का पता लगाया है.

आयकर विभाग ने बीते 24 नवंबर को आधा दर्जन शहरों  में स्थित कंपनी के तीस परिसरों में तलाशी शुरू की थी.

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘तलाशी अभियान में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और अस्पष्टीकृत आभूषण  जब्त किए गए हैं, जबकि कुछ बैंक लॉकरों का संचालन अभी बाकी है.’

यह भी पढ़े –  हरिद्वार से रुद्रपुर पहुंचे धामी, राष्ट्रीय सरस मेले में शामिल हुए मुख्यमंत्री

सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के बाद अब तक 400 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है.

इसके अलावा सीबीडीटी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज और टैक्स चोरी के सबूत  मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है. बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड  आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है.

सीबीडीटी ने कहा कि उसके हाथ लगे से साक्ष्य फर्जी खरीद, बेहिसाब नकद बिक्री, नकद ऋण लेनदेन और उनके पुनर्भुगतान, अस्पष्टीकृत नकद क्रेडिट को अपनाकर कर योग्य आय की चोरी को दर्शाता हैं.

सीबीडीटी ने अपने बयान में आरोप लगाया गया है कि समूह ने अपनी कर योग्य आय से विशिष्ट कटौती का दावा करने के लिए उचित और अलग खातों का रखरखाव नहीं किया है.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply