प्रवासियों की अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा बताया गया है कि यूक्रेन(Ukraine) पर दो सप्ताह पहले हुए रूसी (rusi)हमले के बाद से करीब 25 लाख लोगों ने देश छोड़ा है। अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के प्रवक्ता पॉल डिल्लन ने एक संदेश मैं बताया है कि सरकारों से मिली यह संख्या शुक्रवार सुबह तक देश छोड़ने वालों की है।
यह भी पढ़े – खुशखबरी: Online Payment करना हुआ अब और आसान,अब नही होगी इंटरनेट-स्मार्टफोन की जरूरत, जानिए क्या है प्रोसेस
आपको बता दें कि 15 लाख से ज्यादा शरणार्थी पड़ोसी देश पोलैंड में गए हैं और करीब 1,16,000 शरणार्थी अन्य देशों के नागरिक हैं। संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त फिलिप्पो ग्रांडी ने भी 25 लाख शरणार्थियों का आंकड़ा दिया और कहा कि उनकी एजेंसी (agency)का अनुमान है कि यूक्रेन (Ukraine)के भीतर करीब 20 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।