Doon Prime News
nation

खुशखबरी: Online Payment के लिए नहीं है अब इंटरनेट-स्मार्टफोन की जरूरत, जानिए क्या है प्रोसेस

केंद्र सरकार की ओर से डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से 9 मार्च को UPI 123 Pay सर्विस(service) को पेश किया गया है। फीचर फोन (feature phone) के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (unified payments interface) (यूपीआई) के रूप में जाना जाने वाला, नया भुगतान मोड अब यूजर्स (users)को स्मार्टफोन (smartphone)या इंटरनेट कनेक्शन(internet connection) के बिना UPI पेमेंट (payment)की सुविधा देगा। यह नई सेवा – UPI 123PAY – 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट कनेक्शन(internet connection) के बिना डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म(digital payment platform) तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी। आपको बता दें कि UPI123Pay सर्विस (service)का लाभ उठाने के लिए यूजर (User) के पास एक फीचर फोन( feature phone)होना जरुरी है।

यह भी पढ़े – रुड़की में दोमुंहा सांप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, ऋषिकेश में चोरी का खुलासा

वहीं,यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (unified payments interface)या यूपीआई हाल के वर्षों में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले डिजिटल (digital)भुगतान मोड के रूप में उभरा है। बता दें कि भारत में करीब 40 करोड़ भारतीयों के पास फीचर फोन(feature phone) हैं,जो डिजिटल पेमेंट सर्विस(digital payment service) का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं।

कैसे इस्तेमाल करें UPI123Pay
सबसे पहले यूजर(user) को कॉल (call)करना होता है।इसके बाद यूजर(User) को पेमेंट मोड सेलेक्ट(payment mode select) करना होता है। फिर पेमेंट फाइनल(payment final) हो जाता है।

आपको बता दें कि UPI123Pay सर्विस(Service) से पेमेंट(Payment) करने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले बैंक अकाउंट (Bank account)को फीचर फोन (feature phone)से लिंक(Link) करना होगा।- इसके बाद आपको डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के UIP पिन की जरूरत पड़ेगी।यूपीआई पिन सेट हो जाने के बाद अब बिना किसी परेशानी के आराम से पेमेंट कर सकेंगे।
फीचर फोन यूजर को IVR नंबर पर कॉल करना होगा, जैसे कि मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रिफिल इत्यादि।
– जिस भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने हैं उसका फोन नंबर चुनना होगा, अमाउंट और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।- IVR (Inter-Active Voice Response) – यूज वॉइस बेस्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे।

UPI 123Pay का इस्तेमाल आप कहां कर सकते हैं

बता दें कि UPI 123Pay ऑप्शन (optionके साथ दुकानों पर भुगतान कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर (transfer)कर सकते हैं, मोबाइल फोन नंबर रिचार्ज (mobile phone number recharge)कर सकते हैं, वाहनों के लिए फास्ट टैग रिचार्ज (fast tag recharge)कर सकते हैं, उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं, विभिन्न वित्तीय लेनदेन के बीच ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।

Related posts

सुनिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर के 10 मशहूर सदाबहार गाने

doonprimenews

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक-वैन की टक्कर में सात की मौत

doonprimenews

Pakistani Drone- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, एक बार फिर अमृतसर में मिला पाकिस्तान ड्रोन

doonprimenews

Leave a Comment