बदरीनाथ यात्रा से लौटते समय एक पति-पत्नी की कार हादसे का शिकार हो गई। महाराष्ट्र निवासी अनूप और तृप्ति की कार बदरीनाथ हाईवे पर बिरही चाड़े के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर लटक गई। हादसे में पत्नी तृप्ति सुरक्षित हैं, लेकिन पति अनूप का कुछ पता नहीं चल पाया है क्योंकि वे अलकनंदा नदी में गिर गए थे।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब दो बजे की है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को सूचित किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया जा सका। सुबह नौ बजे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अनूप की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घटना स्थल पर पहुंचकर तृप्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन अनूप का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
Related Posts
Add A Comment