Demo

‘Yeh rishta kya kehlata hai’ और ‘Jhansi ki Rani’ जैसे सीरियल्स में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी ashnoor Kaur अब टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है वह आज अपना 19वां जन्मदिन मना रही हैं बता दें कि ashnoor Kaur अब काफी बड़ी हो गई है और बहुत ही ग्लैमरस दिखने लगे हैं
ashnoor Kaur ‘पटियाला बेब्स’ के साथ-साथ कुछ और सीरियस में भी नजर आ चुकी हैं वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

ashnoor Kaur ने ‘Yeh rishta kya kehlata hai’ में छोटी नायरा का किरदार निभाया था और लोगों ने उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया था ashnoor Kaur की लेटेस्ट तस्वीर देख शायद आप भी चौंक जाएंगे वह बड़ी हो गए हैं और इतनी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं ashnoor Kaur अभी महज 19 साल की है लेकिन उनकी friend following अच्छी खासी है उनके इंस्टाग्राम पर 8 मिलीयन followers है।

यह भी पढ़े – NEET PG Exam 2022 Date : नीट परीक्षा कि तारीख का हुआ एलान, यहां देखिए कब होगी परीक्षा

आपको बता दें कि ashnoor Kaur अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से चर्चा में रहते हैं पार्टी ,सिंपल फोटो शूट, या एयरपोर्ट लुक हो ashnoor Kaur हर अंदाज में लोगों को दिवाना बना लेती है ashnoor Kaur के इस लुक ने भी लोगों का दिल जीत लिया था वो किसी भी लुक में शानदार लगती हैं बता दें कि ashnoor Kaur फिलहाल एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहती हैं उनकी उनकी इंस्टाग्राम तस्वीर में भी साफ दिखता है कि उनकी दिलचस्पी ग्लेमर वर्ल्ड में हैं।

Share.
Leave A Reply