यह तो सभी जानते हैं कि Aashram का क्रेज लोगों पर इस कदर हावी हो गया कि वे Aashram के साथ-साथ MX Player की सारी web series देखने लगे। MX Player ने लोगों के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ी जिसे हटाया नहीं जा सकता।
बता दें कि Web series के नाम पर तहलका मचाने वाली MX Player की Web series की चर्चा आजम करेंगे. MX Player की Web Series आपको Aashram 3 भूल जाने पर मजबूर कर देगी और आपको ऐसे गंदे सीन देखने को मिलेंगे जो आपको शर्मसार कर देंगे Web series का नाम हैलो मिनी(Hello Mini) है और यह एटियेन प्लस पर बनी है इसलिए इसे सिर्फ वयस्क ही देखते हैं।
यह भी पढ़ें – *Raftaar Komal Vohra divorce : 6 साल बाद पत्नी से अलग हुए सिंगर रफ्तार, ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी*
वहीं, बेहतर होगा कि MX Player पर Web series को Free में देखा जा सके। आप इसे कई ऐड-ऑन के साथ देख सकते हैं। इस Web series के रिलीज होते ही MX Player पर तहलका मच गया था। मैं यह पद नहीं छोड़ रहा हूं। ऐसे में हम आपको यही राय देंगे कि आप जल्द से जल्द हैलो मिनी (Hello Mini) देखें।