Demo

Bollywood actress Janhvi Kapoor इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मिली’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आपको बता दे की Janhvi Kapoor पिछले दिनों फिल्म के प्रमोशन्स को लेकर कई रियलिटी शोज में भी पहुंची। साथ ही वही Janhvi Kapoor अपने पिता Boney Kapoor के साथ ‘The Kapil Sharma Show’ भी ‘मिली’ के प्रमोशन के लिए गई थीं। जिस Comedy show में Janhvi Kapoor के कई सीक्रेट्स बाहर आए, जिन्हें सुनने वाले हैरान रह गए। जिसके साथ-साथ Janhvi Kapoor के पिता Boney Kapoor ने भी उन सीक्रेट्स पर अपना रिएक्शन दिया।

आपको तो पता ही है की ‘The Kapil Sharma Show’ पर अक्सर गेस्ट आते हैं और हंसी-मजाक का हिस्सा बनते हैं लेकिन इसी बीच कई बार आने वाले मेहमानों के सीक्रेट्स भी वहां खुल जाते हैं। ऐसा ही Janhvi Kapoor के साथ भी हुआ। दरअसल, Janhvi Kapoor के पिता ने शो के समय अपनी बेटी की पोल खोली है। Boney Kapoor ने शो में बताया की, ‘जब सुबह मैं इसके कमरे में जाता हूं तो कपड़े बिखरे हुए होते हैं, टूथपेस्ट खुला होता है। मुझे बंद करना पड़ता है, शुक्र है फ्लश खुद कर लेती है.’  

यह भी पढ़े- Uttarakhand Breaking- उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से टला, बदरीनाथ जा रही दिल्ली के यात्रियों की कार हुई हादसे का शिकार

साथ ही वही Janhvi Kapoor अपने बाथरुम सीक्रेट्स सामने आने के बाद झेंप जाती हैं और चिल्लाती हैं- ‘पापा…’ Boney Kapoor की इन बातों को सुनने के बाद Kapil Sharma के साथ-साथ सभी दर्शक जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं। Boney Kapoor की मौजूदगी में ‘The Kapil Sharma Show’ पर Late actress Sridevi को ट्रिब्यूट दिया जाता है। कॉमे़डी शो का ट्रिब्यूट देखने के बाद Boney Kapoor इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखें भर आती हैं।

Share.
Leave A Reply