Demo

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है । कई हिट फिल्में और अलग अलग रोल करने की वजह से आज वो इंडस्ट्री के टॉप सेलेब्स में से एक है ।

हिट पर हिट फिल्मों के बाद और ड्रीम गर्ल वन की सक्सेस के बाद अब आयुष्मान की ड्रीमगर्ल 2 आने वाली है । पहले पार्ट में आयुष्मान ने अपनी लड़की की आवाज से लोगो का दिल जीत लिया था ।

ड्रीम गर्ल की सक्सेस के बाद अब ड्रीमगर्ल 2 आ रही है । इस शुक्रवार को रिलीज होने जनता है मूवी । भरोसे की बात पर आयुष्मान को अपने माता पिता की याद आ जाती है वह कहते हैं, ‘मेरा माता पिता ने मुझमें जो बात सबसे ज्यादा कूट कूटकर भरी है, वह है लोगों का भरोसा जीतना। जीवन का यही सबसे कठिन काम है क्योंकि एक बार अगर किसी इंसान पर किसी का भरोसा बन गया तो फिर ये उसकी जिम्मेदारी है कि उसे कभी टूटने न दे।’

आयुष्मान कहते हैं, ‘कलाकार के तौर पर भी हम दर्शकों के उस भरोसे पर टिके होते हैं, जो हमारी फिल्मों के जरिये बनता है। मैं इस बात को लेकर हमेशा दर्शकों का कृतज्ञ रहा हूं कि लोगों ने न सिर्फ मुझ पर बल्कि भारतीय सिनेमा में मेरे इरादों और मेरी कला पर भी भरोसा बनाए रखा है।

अब दर्शकों को इंतजार है ड्रीमगर्ल 2 का । इसे लेकर लोग काफी ऑडियंस काफी ज्यादा एक्साइटेड भी है ।

Share.
Leave A Reply