Demo

बीते कुछ साल Film Industry के लिए काफी दुख भरे रहे। बता दे की जब Industry द्वारा अपने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया गया। चाहे वो बात Sushant Singh Rajpoot, Siddharth Shukla की हो या Rishi Kapoor की। हालाँकि अब इस लिस्ट में एक और दिग्गज अदाकारा का नाम शामिल हो गया है। जी हां आप बिलकुल सही सुन रहे है की, फिल्म ‘दे दनादन’ स्टारकास्ट Prema Kiran दिल की बीमारी के चलते हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। जिसके चलते उनका यूं अचानक जाना उनके चाहनेवालों को निराश कर गया है। तो वही यह सुनकर लोग अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं। Actress के गुजरने के बाद Film Industry शोक में है।

हालांकि, Actress द्वारा मराठी फिल्मों में ज्यादा काम किया गया है। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग मराठियों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के चाहनेवालों में भी उतनी ही है। सुचना के अनुसार बताया जा रहा है की, Actress को जिस समय दिल का दौरा पड़ा, वो मुंबई में थी। जिसके बाद उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं। जिनकी उम्र 61 साल थी। इतनी कम उम्र में Prema के जाने पर उनके फैंस का कहना है कि भगवान अच्छे लोगों को ज्यादा जल्दी ले जाते हैं। इस तरह की कई प्रतीक्रिया फैंस द्वारा सामने आ रही है।

वही, अगर बात करें उनकी फिल्मों की तो Actress द्वारा कई शानदार फिल्में दी गई हैं। जिनमें धूम धड़ाका (1985), मैडनेस (Madness) (2001), अर्जुन देवा (2001), कुंकू जले वारी (Kunku Zale Vaari) (2005), लग्नची वरात लंदनचाया घरत (Lagnachi Varat Londonchaya Gharat) (2009), वाक्या (Waakya) (2014) बाल भीमाराव (Bal Bhimarao) (2018) का नाम शामिल है। जिनमें Actress ने अपनी Acting से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। लोग उनकी Acting के दीवाने थे।

यह भी पढ़े- यहां उच्च न्यायालय ने आठवीं दसवीं पास लोगों के लिए निकाली नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन।

साथ ही आपको बताते चलें कि Prema Kiran द्वारा न सिर्फ Actress के तौर पर पहचान बनाई गई है। बल्कि उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी Film Industry में काम किया है। वहीं, Actress मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा गुजराती, अवधी और भोजपूर सिनेमा में भी अपना योगदान दे चुकीं हैं। इसके अलावा Actress बंजारा भाषाओं में भी फिल्में कर चुकीं हैं। जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। ऐसे में Prema द्वारा अपनी Acting के दम पर Industry में अपनी एक अलग पहचान कायम की गई। जो आज उनके इस दुनिया से जाने के बाद उन्हें याद करने की वजह बन गया है।

Share.
Leave A Reply