Bappi Lahari Death: भारतीय संगीत जगत के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं जा रहा है इस साल के शुरुआत में ही पहले हमने लता मंगेशकर को खोया और अब एक और बड़े सिंगर बप्पी लहरी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के द्वारा ट्वीट करते हुए डॉक्टरों के हवाले से जानकारी दी गई कि मुंबई स्थित हॉस्पिटल में बप्पी लहरी का निधन हो गया है। आपको बता दें कि बप्पी लहरी को पिछले साल कोरोना संक्रमित पाया गया था कोरोना संक्रमित होने के बाद बप्पी लहरी को बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी गई थी।
ये भी पढ़ें –सिद्धबली मेले को सकुशल सम्पन्न करने हेतु किया गया रूट डाईवर्ट
तभी से उनका कहीं आना जाना बंद था उनके जुहू स्थित घर में लिफ्ट में एक व्हीलचेयर लगा दी गई थी और व्हीलचेयर के जरिए ही उनका थोड़ा बहुत आना जाना होता था हालांकि अभी उनकी मृत्यु का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है