Demo

बॉलीवुड के मशहूर Actor Ranbir Kapoor इन दिनों काफी Busy हैं, अपनी नई नवेली दुल्हनिया Aliya Bhatt को छोड़ वो इन दिनों विदेश में अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. वहीं इसी बीच Actor का एक Video सामने आया है, जिसमें वो एक हसीना के साथ सड़क पर Romance करते नजर आ रहे हैं.

बताया गया है कि Ranbir Kapoor इन दिनों स्पेन में अपनी आने वाली फिल्म के लिए Shooting कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ Shraddha Kapoor भी नजर आने वाली हैं. अब इस फिल्म की Shooting हो रही है जिसके कई बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, हाल ही में एक Video सामने आया है, जिसमें वो सड़क पर Shraddha Kapoor के साथ Romance करते नजर आ रहे हैं. अब इस Video पर Fans जमकर Comment कर रहे हैं.

वहीं,Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor की फिल्म का नाम फिलहाल अभी नहीं रखा गया है. इस अनटाइटेल्ड फिल्म की Shooting लगातार जारी है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में Shraddha Kapoor, Ranbir Kapoor की बाहों में नजर आ रही हैं. खबरों की मानें तो Ranbir और Shraddha की ये फिल्म अगले साल होली पर रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़े – Aashram 3 की बबिता यानी Tridha Choudhary ने पानी में लगाई आग, ऐसे कपड़े पहनकर पूल में उतरी, वीडियो देख फैन हुए बावले

आपको बता दें कि Brahmastra इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में पहली बार Ranbir और Aliya एक साथ Screen Share कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अयान मुखर्जी के direction में बनी ये फिल्म Box office पर तहलका मचा देगी.

Share.
Leave A Reply