Demo

Vaishali Takkar Suicide: अगर आप भी सीरियल देखते है और हर बार देखने के बाद सोचते है कि इसके आगे अब क्या होगा तो वो सब अभी भूल जाइये क्योकि ‘सुसराल सिमर का’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे लोकप्रिय सीरियल को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा हि की इन दोनो सीरियल में काम करने वाली मशहूर TV Actress Vaishali Takkar द्वारा आत्महत्या करी ली गई। रविवार की सुबह उनकी मौत की खबर सामने आई।

यह भी पढ़े- Dehradun Breaking- आयोजित की गई Group C की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए मुन्नाभाई, पास से ब्लूटूथ डिवाइस की गई बरामद

मिली खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Vaishali Takkar द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान दे दी गई। क्योंकि, Police को उनके कमरे से एक Suicide Note भी मिला। कहा जा रहा है Vaishali Takkar पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थी। यहीं उन्होंने फांसी लगाकर Suicide किया। वही, Tejaji Nagar Police द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई तो उन्हें घटनास्थल से Suicide Note भी मिला। शुरुआती जांच के आधार पर इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply