Demo


सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में भी  संभावना ने नहीं छोड़ा व्लॉग बनाना, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

मुंबई: आपको बता दे कि हाल ही मे एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने एक  Vlog के चलते खबरों  आ रहे हैं। दरअसल,संभावना  सेठ जब एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार से मिलने और उनके अंतिम संस्कार में पहुंची तो  उन्होंने  वहां पर एक ब्लाॅग बनाया था। संभावना का ये ब्लाॅग देख फैंस काफी भड़क गए थे। फैंस ने  एक्ट्रेस संभावना को जमकर खरी खोटी सुनाई। कुछ लोगों ने तो आरोप भी लगाया कि सिद्धार्थ के निधन पर इस तरह से वीडियो बनाकर वो अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं। वहीं अब इन सभी आरोप लगाने पर संभावना ने चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्हें खरी खोटी सुनाने वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है

संभावना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा-‘हम सेलेब्स होने के नाते फैंस के रूप में भी सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में उनके परिवार और दोस्तों के बारे में जानने के लिए चिंतित थे। उसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी ये जानने के लिए टीवी से चिपके थे कि उनके परिवार और  दोस्तो पर क्या बीत रही है। उन्हें यह जानने का पूरा अधिकार है कि अंदर क्या हो रहा है।’

यह भी पढ़े-प्रेमिका को देख हैवान बना शख्स,गला काटकर की हत्या बेटे की थी बर्थडे पार्टी पढ़िए पूरी खबर 

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा की मीडिया या सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को एक सामान्य जानकारी देना कोई अपराध नहीं है जब तक कि आप अंदर की वीडियो या तस्वीरों को लीक नहीं करते जो मैंने नहीं किया। जो लोग अपने ट्वीट के जरिए ओवर स्मार्ट हो रहे हैं, वे वहां क्या हो रहा है, यह जानने के लिए सोशल मीडिया फीड्स को स्क्रॉल कर रहे थे

और जो लोग इसका व्लॉग बनाने के लिए मुझे दोष दे रहे हैं।  वे सबसे पहले जाकर अपनी इस जलन को दूर रखते हुए मेरा पूरा व्लॉग देखें। मैंने वहां की एक भी तस्वीर या वीडियो नहीं दिखाई। जैसे आपको पूरा दिन दोष देने का काम है। मेरा व्लॉगिंग एक्टिंग और नाच जैसी ही थी।

क्योंकि मुझे जिम, शॉपिंग मॉल के बाहर दूसरों की तरह मीडिया कैप्चर होने की जगह खुद को कैप्चर करना और अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करना  मुझे अच्छा नही  लगता है। मैं अपनी खुद का प्रतिनिधि हूं चैप एंड चिक्स। इसलिए चिल रहो।

 आप सभी जानते है कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हुआ था। बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से सिद्धार्थ की मौत हुई, हालांकि अभी तक इसकी पूरी तरह से  बात  साबित नहीं हुई है। 3 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में उनकी मां रीता शुक्ला और बहनों के अलावा एक्टर की करीबी दोस्त शहनाज गिल, इंडस्ट्री के दोस्त अली गोनी, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, माहिरा खान, अभिनव शुक्ला, जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज जैसे स्टार्स सभी  शामिल हुए थे। वहीं आज सोमवार(6 सितंबर) को सिद्धार्थ की फैमिली ने प्रेयर मीट रखी है। इस प्रेयर मीट में एक जूम लिंक के जरिए सिद्धार्थ की फैंस भी शामिल हो सकते हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply