16 जुलाई को नई दिल्ली उत्तर पश्चिमी जिले से जांगीरपुर इलाके में बीती शाम एक दुर्घटना सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिग बेटे ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी। वही, कहा जा रहा है की गोली सीधा युवक की आंख में लगी।
इस घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से फरार हुए आरोपी।,
वही, दूसरी तरफ जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी हुए युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। ऐसी जानकारी मिल रही है कि युवक की हालत बहुत गंभीर है। घायल हुए युवक की पहचान जहांगीरपुरी एच ब्लॉक निवासी जावेद जिसकी उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है।
बता दे की उत्तर पश्चिमी जिले के DSP Usha Rangrani द्वारा जानकारी दी गई है कि सारे मामले में जहांगीरपुरी पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया। स्थानीय पुलिस के अलावा जिले के स्पेशल स्टाफ ने मामले की सारी जांच शुरू की है और सारे मामले में शामिल चार नाबालिगों को पकड़ा हैं और पुलिस सारे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
DSP के अनुसार पीड़ित युवक जावेद अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी एच ब्लॉक में रहता है। बीती शाम करीबन 5:15 पे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि एक युवक को किसी ने गोली मार दी है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने यह देखा कि युवक की आंख में गोली लगी है। पुलिस ने उसे तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत अभी डॉक्टरों द्वारा गंभीर बताई जा रही हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज किया। घटनास्थल के पास के सीसीटीवी कैमरे में ये सारी घटना कैद हुई है, जिसमें देखा जा रहा है कि चार नाबालिगों इस घटना में शामिल हैं। पुलिस ने चारों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। चारों नाबालिग से पूछ्ताछ करने पर यह सामने आया है कि जिसमें नाबालिग ने युवक को गोली मारी उस ने करीब सात माह पहले नाबालिग के पिता की पिटाई की थी, जिसका बदला लेने के लिए नाबालिग ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।