हरियाणा के रोहतक में माता दरवाजा के नजदीक गुरूद्वारे बांग्ला साहिब में बुधवार रात को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। तो एक पक्ष ने 23 साल के युवक विक्की को कमर में गोली मार दी।
घायल को पीजीआई में दाखिल कराया गया है। गोकर्ण चौकी प्रभारी एसआई सोनू ने कहा कि रात करीबन 10:30 बजे सूचना मिली कि दरवाजा के नजदीक बांग्ला साहिब गुरूद्वारे के अंदर फायरिंग हुई।
पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में जुटी
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ उन्होंने जांच पड़ताल कर यह पता लगाया है कि करीबन रात 10:30 बजे गुरूद्वारे के अंदर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। ठीक इसी बीच करतारपुरा से आए एक युवक की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि मामला बढ़ने पर करतारपुर से आए युवक ने विक्की नाम के युवक को कमर में गोली मार दी।
दोनों पक्षों में हुई मारपीट
विक्की को उसके परिजन व दोस्त तत्काल पीजीआई उठाकर ले गए। पुलिस ने कुछ लोगों को शक के आधार पर अपने काबू में किया है। गोकर्ण चौकी प्रभारी सोनू का कहना है कि घायल का बयान दर्ज होने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े – Teeth care tips: अगर आप भी अपने दांतो को रखना चाहते हैं साफ और स्वस्थ तो , इन चीजों का बिल्कुल ना करें सेवन।
निगम पार्षद ने कहा पुलिस को बनानी चाहिए कानून व्यवस्था
वार्ड नंबर चार से निगम पार्षद पप्पन गुलिया का कहना है कि गुरूद्वारे में हुई घटना चिंताजनक है। पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कदम उठाने चाहिए। साथ ही कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।