Prime Minister’s Housing Scheme के तहत सरकार लोगों को घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी देती है। बता दे की कई बार ऐसा होता है कि घर बनकर तैयार हो जाता है, लेकिन Concerned bank या financial institution आपसे नियमित रूप से EMI भी वसूलते हैं लेकिन आपको सब्सिडी नहीं मिलती है। कई बार एक ही प्लॉट पर बने दो अलग-अलग मकानों में किसी एक की सब्सिडी आ जाती है और दूसरे की नहीं आती ऐसे में, आपको अपने स्टेटस Pradhan Mantri Awas Yojana को चेक करना बहुत जरूरी होता है। अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और साल 2022-2023 के लिए नई लिस्ट अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो हम आपको यहां लिस्ट चेक करने का प्रोसेस बता रहे हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे।
देखिये कैसे चेक करें स्टेट?
अगर आपने भी Prime Minister’s Housing Scheme के लिए आवेदन किया है, तो आप भी ऑनलाइन Application Status चेक कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कैसे-
1. सबसे पहले तो आप Prime Minister’s Housing Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।
2. जहां आपको ‘Citizen Assessment’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करिए।
2. जिसके बाद नया पेज खुलेगा, उसके बाद जिस पर ‘Track Your Assessment Status’ का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करिए।
3. फिर इसके बाद registration number भरिए और स्टेट चेक करने के लिए मांगी गई जानकारी दीजिए।
4. इसके बाद State, District और City का चयन करके सबमिट कर दीजिए। आपके आवेदन का स्टेट्स आपकी स्क्रीन पर होगा।
देखिये कैसे करे PM Awas Yojana के लिए आवेदन
pmaymis.gov.in पर जाकर कैसे करें आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं
– वेबसाइट के ऊपर आपको ‘Citizen Assessment’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
– यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आप अपने रहने के हिसाब विकल्प का चयन करें.
– इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और चेक पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा.
– इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
– आवेदन को भरने के बाद एक बार पूरी जानकारी को दोबारा से पढ़ लें. संतुष्ट होने के बाद सब्मिट कर दें.
– सब्मिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक नंबर मिलेगा. इसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें.
जानिये कोन-कोन उठा सकता है इस स्कीम का लाभ?
बता दे की Prime Minister’s Housing Scheme के तहत तीन लाख से कम आय वाला कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके पास कोई भी आवास न हो, वह इसका लाभ ले सकता है। जिसके लिए 2.50 लाख की सहायता दी जाती है। इसमें पैसे तीन किस्त में दिए जाते हैं। पहली किस्त 50 हजार की, दूसरी किस्त 1.50 लाख की, वहीं, तीसरी किस्त 50 हजार की दी जाती है। कुल 2.50 लाख रुपए में 1 लाख State government देती है। वहीं, 1.50 लाख का अनुदान Central government देती है।